लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जीका वायरस के कानपुर और कन्नौज के बाद लखनऊ में दो मरीज मिलने के बाद जांच में और तेजी के निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने दिए हैं। दोनों मरीज अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। अब तक प्रदेश में 4468 लोगों की जांच की जा चुकी है और 108 मरीज सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 105 मरीज कानपुर में, एक रोगी कन्नौज और लखनऊ में दो मरीज मिले हैं। लखनऊ के हुसैन गंज और एलडीए कालोनी निवासी एक पुरुष और एक महिला में जीका वायरस के संक्रमण की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है।संक्रामक रोगों के प्रभारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केपी त्रिपाठी ने बताया कि ये दोनों लोग कृष्णा नगर के कॉमन विला में काम कर रहे थे।