लखनऊ ! आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वर्ष 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से यूपी के कानपुर में आए 63 हिंदू बंगाली परिवारों का पुनर्वास करेगी। उन्हें कृषि कार्य और आवास के लिए कानपुर देहात जिले में लगभग 121.41 हेक्टेयर भूमि दी जाएगी। मकान बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना से पैसा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने सर्कुलेशन से मंजूरी दे दी। इन परिवारों को कृषि कार्य और आवास के लिए कानपुर देहात जिले में लगभग 121.41 हेक्टेयर भूमि दी जाएगी।उन्हें कृषि के लिए 2 एकड़ जमीन और निवास के लिए 200 वर्ग मीटर क्षेत्र को 30 साल के लिए एक रुपये के पट्टे पर दिया जाएगा, जिसे अगले 30 साल के लिए दो बार बढ़ाया जा सकता है।’ घर के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1.2 लाख रुपये दिए जाएंगे। एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से 65 बंगाली परिवार उत्तर प्रदेश से आए थे।