जम्मू। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर विवादित बयान देकर राजनीति को झकझोर दिया है। जम्मू स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने संघ और और भाजपा को आड़े हाथ लिया और कहा कि दोनों देश में हिंदू और मुसलमानों में झगड़ा करवा कर सियासत कर रही है।
पीडीपी प्रमुख ने कहा कि दोनों ने हिंदुत्व और हिंदू धर्म को हाईजैक कर लिया है, जो पार्टियां हिंदुओं और मुसलमानों के बीच संघर्ष चाहती हैं, उनकी तुलना न केवल आईएसआईएस से, बल्कि इसी तरह के अन्य संगठनों से भी की जा सकती है, क्योंकि वे धर्म के नाम पर लोगों को मारते हैं। दूसरी ओर बजरंग दल ने कहा कि महबूबा मुफ्ती आतंकवादियों व पाकिस्तान की समर्थक हैं। उन्हें जेल में बंद करने से कश्मीर में पूर्ण शांति बहाली में बड़ी मदद मिलेगी।