नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध की दर में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में 400 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर मामले बच्चों से जुड़े यौन शोषण की सामग्री को प्रकाशित और प्रसारित करने से जुड़े हैं।
रिपोर्ट के अनुसार आनलाइन मामलों को लेकर दर्ज 842 मामलों में से 738 मामले बच्चों के आनलाइन यौन शोषण से जुड़े हैं। एनसीआरबी के अनुसार वर्ष 2019 में बच्चों के खिलाफ साइबर क्राइम के 164 मामले दर्ज किए गए थे। वर्ष 2018 में 117 और वर्ष 2017 में 79 केस दर्ज किए गए थे। 2020 में सारे रिकार्ड टूट गए हैं।चाइल्ड राइटस एंड यू (क्राई) की सीईओ पूजा मारवाह का कहना है कि पढ़ाई से लेकर एक दूसरे से संपर्क में रहने के लिए इंटरनेट पर अधिक समय देने के कारण बच्चों के प्रति खतरा बढ़ा है। कोरोना महामारी के दौर में बच्चों के खिलाफ साइबर बुलिंग और आनलाइन अपराध के मामले में बढ़ोतरी चिंताजनक है