भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कलाकारों, आदिवासियों के प्रति प्रेम लगातार जारी है। जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन में दूरदराज से आए जनजातीय कलाकारों को चौहान ने मंगलवार की सुबह सीएम हाउस बुलाया और अच्छी आवभगत की। इस अवसर पर कुछ एलान भी किए। उन्होंने घोषणा की कि जनजातीय 650 कलाकारों को सरकार की ओर से 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा की है कि मप्र सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कलाकार को पद्मश्री की तर्ज पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को यह सम्मान दिया जाएगा।