प्रयागराज । आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में कांग्रेस इस बार कुछ अलग कर रही है। प्रत्याशियों को मैदान में उतारने से पूर्व कांग्रेस उनका इंटरव्यू लेगी। इसमें पास होने पर ही टिकट दिया जाएगा। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी शुक्रवार और शनिवार को प्रयागराज में रहेगी। वह सिविल लाइंस स्थित एक होटल में टिकट के लिए दावेदारी करने वालों से कुछ सवाल पूछेगी। इसके बाद कमेटी बंद लिफाफे में स्क्रीनिंग का परिणाम पार्टी हाईकमान को भेजेगी। वहां प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पहली बार टिकट मांगने वालों से आवेदन मांगे। साथ ही दावेदारों से पार्टी फंड में 11 हजार रुपये की धनराशि जमा कराया। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की गई थी। इस बीच प्रयागराज के 12 विधान सभा सीटों से कुल 68 लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी ठोकी। इसमें 10 महिलाएं और शेष पुरुष हैं। इन सभी ने पार्टी फंड में धनराशि भी जमा कर दी है। शहर उत्तरी से केवल कांग्रेस नेता मुकुंद तिवारी ने टिकट के लिए आवेदन किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब स्क्रीनिंग कमेटी शुक्रवार और शनिवार को शहर में रहेगी। ये कमेटी टिकट मांगने वाले सभी दावेदारों का साक्षात्कार लेगी। इस कमेटी में वर्षा गायकवाड़, प्रदीप नरवाल और बाजीराव खाड़े शामिल हैं। इसमें चयनित होने पर सीलबंद लिफाफे में प्रस्तावित नामों की सूची हाईकमान को भेजी जाएगी। फाफामऊ से खुशनुमा फारूकी, सोरांव से गीता भारतीया, फूलपुर से सिंधू सिंह और शदफ फात्मा, मेजा से माधवी, शहर पश्चिमी से रजिया सुल्तान व हर्षिता अरोड़ा, शहर दक्षिणी से अंजुम नाज और अल्पना निषाद तथा बारा से मंजू संत ने टिकट मांगा है। शहर उत्तरी, प्रतापपुर, हंडिया, करछना और कोरांव से एक भी महिला प्रत्याशी ने आवेदन नहीं किया है।