नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 15वें सीजन से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा ने उन क्रिकेटरों का नाम बताया है, जिनको आइपीएल की नई टीमें अपने साथ जोड़ सकती हैं। आइपीएल 2022 से ये टूर्नामेंट 8 नहीं, बल्कि 10 टीमों का होने जा रहा है, क्योंकि लखनऊ और अहमदाबाद की टीम भी अब इस टी20 लीग का हिस्सा होगी। ऐसे में मेगा आक्शन से पहले इन दो टीमों के पास मैक्सिमम तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने का मौका है, जिसमें दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी हो सकता है पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अनुमान लगाया है कि पंजाब किंग्स के साथ अपनी साझेदारी तोड़ने के बाद केएल राहुल लखनऊ की टीम में नजर आ सकते हैं और वे टीम के कप्तान भी होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये दावा किया जा रहा है कि लखनऊ की टीम केएल राहुल को 20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ने पर विचार कर रही है। इसके अलावा आकाश चोपड़ा का मानना है कि अहमदाबाद की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर हो सकते हैं, जिनको दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है। उनको इस टूर्नामेंट में कप्तानी करने का अनुभव है और उनकी कप्तानी में टीम आइपीएल का फाइनल भी खेल चुकी है।