नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र का 14वां दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. दोनों सदनों में लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर जम कर हंगामा और शोर-शराबा हुआ इस कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. गुरुवार को लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सांसदों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (lakhimpur kheri violence) के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा अदालत में दिये आवेदन की पृष्ठभूमि में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए भारी हंगामा किया. राज्य सभा में भी लखीमपुर मामले पर जमकर हंगामा हुआ. लखीमपुर खीरी मामले पर एसआईटी रिपोर्ट के हवाले से लोक सभा में राहुल गांधी ने कहा, (Rahul Gandhi Lakhimpur Kheri SIT report) हमें लखीमपुर में हुई हत्या के बारे में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए, जिसमें मंत्री की संलिप्तता थी और जिसके बारे में कहा गया है कि यह एक साजिश थी. उन्होंने कहा कि किसानों की हत्या करने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और सजा मिलनी चाहिए. इस मामले पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी. दोपहर दो बजे जब कार्यवाही शुरू हुई तो राज्य सभा में उपसभापति हरिवंश ने कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट पर अल्पकालिक चर्चा दोबारा शुरू कराई. हालांकि, हंगामा जारी रहा. हंगामा न थमता देख, राज्य सभा की कार्यवाही, 17 दिसंबर पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.
लोक सभा सांसदों ने लहराईं तख्तियां
दोपहर दो बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने पर सांसदों की नारेबाजी और हंगामा जारी रहा. हालांकि, पीठासीन सभापति भर्तृहरि माहताब ने कई पत्रों को सदन के पटल पर रखवाया. लोक सभा के वेल में घुसे सांसदों से उन्होंने कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील की. हालांकि, सांसदों का हंगामा जारी रहा और महज 8 मिनट की संक्षिप्त कार्यवाही के बाद सदन की कार्यवाही 17 दिसंबर पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
इससे पहले गुरुवार को लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल को आगे बढ़ाया, उसी समय कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए. कई सदस्यों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं.
प्रश्नकाल के दौरान ही जब अध्यक्ष बिरला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय से जुड़ा पूरक प्रश्न पूछने के लिए कहा तो राहुल ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को उठाया और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की. बिरला ने उनसे अपील की कि वह विषय से संबंधित प्रश्न पूछें. इस दौरान विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही. बिरला ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर जाने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘सदन में तख्तियां लाना और नारेबाजी करना अच्छी परंपरा नहीं है..आप अपने स्थान पर जाएं और प्रश्नकाल चलने दें.’