प्रयागराज । प्रयागराज के लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई नजूल की जमीन पर बनने वाले फ्लैट के लिए लाभार्थियों को सिर्फ साढ़े तीन लाख रुपये देने होंगे। लाभार्थियों को आवास करीब डेढ़ साल में तैयार होकर मिल जाएंगे। शहर के बीच में स्थित लूकरगंज क्षेत्र में इस समय टू-बीएचके के फ्लैट की कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। हालांकि लाभार्थियों को दो कमरे का फ्लैट केवल साढ़े तीन लाख रुपये में मिलेंगे। माफिया से लूकरगंज में खाली कराई गई लगभग 1750 वर्गमीटर भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रस्तावित 76 फ्लैटों के निर्माण के लिए रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि पूजन किया था। गरीबों के लिए बनने वाले फ्लैटों के निर्माण के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने लखनऊ की कंपनी कृष्णा इंटरप्राइजेज का चयन किया है। कंपनी से करार भी हो चुका है।टू-बीएचके फ्लैट का निर्माण 22.77 वर्ग मीटर क्षेत्रफल (कारपेट एरिया) में होगा। इसमें दो कमरे, एक शौचालय, एक बाथरूम, एक किचेन और बालकनी होगी। हालांकि, फ्लैट का बिल्टअप एरिया 28.15 वर्ग मीटर और सुपर एरिया मिलाकर 34.06 वर्ग मीटर क्षेत्रफल रहेगा।