सतना । प्रशासन द्वारा की जाने वाली कड़ाई व तमाम उपायों के बावजूद उप्र से आने वाली धान का परिवहन नहीं रुक पा रहा है। बीते दिनों अमरपाटन व मैहर में ऐसे कई मामले सामने आने के बाद गत दिवस उत्तर प्रदेश से लाई गई ऐसी धान प्रशासनिक तत्परता से पकड़ी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैहर एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा को इस आशय की सूचना मिली थी कि उप्र से लाई गई धान को खपाने की कवायद की जा रही है। जानकारी मिलते ही मैहर एसडीएम ने अधीनस्थ अमले को कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद तहसीलदार मानवेंद्र सिंह ने अखिलेश रॉय, मंडी सहायक उपनिरीक्षक विनोद शुक्ला, अजय पांडेय, पटवारी सिद्धार्थ पांडेय व राम उजागर नट समेत अन्य स्टाफ के साथ दुबेही में सुबह नौ बजे दबिश देकर ट्रक लायी जा रही 390 क्विंटल धान की अवैध खेप को जब्त कर लिया। बताया गया कि धान की अवैध खेप ले जा रहे ट्रक क्रमांक पीएन 03 एच 3671 में 13 टन धान लदी पाई गई जबकि 26 टन धान गोदाम में पकड़ी गई। बरामद धान का अनुमानित कृषि मंडी शुल्क 52 हजार रुपये के लगभग बताया जा रहा है। प्रशासन ने ट्रक को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है।
Related Articles

November 24, 2025
3
Dharmendra Death News: धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड ने खोया अपना सदाबहार ‘ही-मैन’

November 23, 2025
14

