मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासत गर्माती हुई दिखाई दे रही है। इसी बीच मेरठ दक्षिण से समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार आदिल चौधरी ने विवादित बयान देते हुए हिंदुओं से बदला लेने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आई तो इनको छोड़ेंगे नही…चुनचुन कर बदला लिया जाएगा। सपा उम्मीदवार का विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे साझा करते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मेरठ दक्षिण से सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी ने हिंदुओं को दी धमकी, कहा- हमारी सरकार आई तो छोड़ेंगे नहीं… चुनचुन कर बदला लिया जाएगा। क्या अखिलेश ने नाहिद हसन, आदिल चौधरी जैसे हिंदू विरोधी गुंडो को ही टिकट दिया है ? आपको बता दें कि सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी एक बंद कमरे में कुछ लोगों के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने हिंदुओं को धमकी दी। सपा उम्मीदवार ने कहा कि जिस तरीके से यह लोग हमारे साथ जुल्म कर रहे हैं, उनसे बदला लिया जाएगा और इनको अहसास कराया जाएगा कि यह लोग 100 बार सोचेंगे।मेरठ दक्षिण से सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी ने हिंदुओं को दी धमकी, कहा “हमारी सरकार आई तो छोड़ेंगे नहीं… चुनचुन कर बदला लिया जाएगा समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी को पार्टी ने मेरठ दक्षिण से चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले साल 2012 में भी पार्टी ने उन्हें इसी सीट से उतारा था लेकिन 2017 में कांग्रेस के साथ सपा का गठबंधन होने की वजह से मेरठ दक्षिण की सीट कांग्रेस के खाते में गई थी। ऐसे में आदिल चौधरी को टिकट नहीं मिल पाया था।