गाजियाबाद, लायक हुसैन। आज बात होगी लोनी विधानसभा की और इस विधानसभा क्षेत्र की अगर हम बात करें तो यह कहने में जरा भी संकोच नहीं होगा कि क्षेत्र से लेकर जिला गाजियाबाद में एक ऐसा नाम जिस नाम से सब भलीभांति परिचित हैं, आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ से प्रकाशित राष्ट्रीय हिंदी दैनिक सहज चेतना समाचार पत्र के गाजियाबाद से ब्यूरो चीफ लायक हुसैन से एक खास मुलाकात के दौरान समाज सेवी एवं राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के प्रत्याशी मदन भैय्या से चुनाव पर चर्चा की, आइये जानते हैं कि इस बार चुनाव समीकरण क्या कहता है और क्या कहना है मदन भैय्या का चूंकि पूर्व में भी मदन भैय्या तीन बार विधायक रह चुके हैं और लोनी में किस प्रकार आमजन मानस की सेवा की और क्या विकास कार्य किए थे साथ ही आमजन मानस में मदन भैय्या को लेकर क्या स्थिति रही उसी चर्चा के कुछ अंश:
सबाल- आप जब तीन बार विधायक रहे उस बक्त आपने क्या विकास कार्य किए थे और जनता के बीच कैसी छवि रही आपकी साथ ही जनता में किसी प्रकार का आपको लेकर भय का माहौल तो नहीं रहा चूंकि आपके बारे में जो लोगों से चर्चा सुनी है कि आपको लेकर लोगों में भय का माहौल रहा था क्या यह बातें सच हैं या फिर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है,
जबाब- सबसे पहले मैं दैनिक समाचार पत्र सहज चेतना का आभार व्यक्त करता हूं कि चुनाव के समय आपके समाचार पत्र एवं आपके माध्यम से लोग जागरूक होंगे कि जो विपक्षियों द्वारा मेरे लिए इस तरह की बातें की जा रही हैं कि लोगों में मेरे प्रति भय का माहौल था तो यह बातें एक दम निराधार हैं चूंकि अगर लोगों में भय का माहौल होता तो मुझे इन्हीं सब लोगों के द्वारा तीन बार विधायक नहीं बनाया जाता और जो लोग इस बात को लेकर मेरी छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं उन्हें इस बार जनता अपने वोट के जरिए जबाब देगी चूंकि जनता सबसे अधिक परेशान इन पिछले पांच वर्षों में हुई है चूंकि अब जो राजनीति हो रही है वह भेदभाव की राजनीति हो रही है लेकिन मैंने यानि मदन भैय्या ने कभी किसी धर्म को ठेस नहीं पहुचाई और न ही कभी भेदभाव किया चूंकि सच्चाई के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना मैं बखूबी जानता हूँ और हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का काम कभी नहीं किया बल्कि अपने शब्दों में जहर उगलने का काम कभी नहीं किया, सबको साथ लेकर चलना ही हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल रहा और लोनी में विधायक रहते हुए मैंने 09 प्राइमरी स्कूल बनबाए और प्रेम नगर में एक राष्ट्रीय राजकीय वालिका इंटर कालेज बनबाया इसी के साथ हमारी बहन बेटियों को पूरा सम्मान मिले ऐसे हर कार्य को करने में मैंने अहम भूमिका निभाने का कार्य किया मुझे विश्वास है कि इसी को देखकर इस बार लोनी की जनता मुझे फिर मौका देने जा रही है और विधायक बनाने के लिए लोनी की जनता ने संकल्प लिया है कि इस बार फिर मदन भैय्या हमारे जनप्रतिनिधि हों चूंकि अब मौजूदा विधायक का पांच वर्ष का कार्यकाल देखकर जनता अनदेखा नहीं करेगी और सभी का आशीर्वाद मेरे साथ है आने वाली 10 फरवरी को जनता जनार्दन इस बात को साबित कर देगी कि मेरा विधायक मदन भैय्या ही होगा जिसका परिणाम 10 मार्च को सबके सामने आ जाएगा तब मेरे खिलाफ आवाज उठाने वालों का सिर स्वयं ही नीचे होगा चूंकि जनता इस बात को जान रही है कि विकास से लेकर भय मुक्त माहौल मदन भैय्या के कार्यकाल में रहा था और वही माहौल फिर जनता चाहती है समूचे वर्ग का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है इसी को देखकर विपक्षियों की परेशानी बड़ रही है और कुछ अपने लोगों से आप लोगों तक मेरे बारे में गलत बयानी कर एक अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है लेकिन विपक्ष हर मुद्दे पर इस बार फेल नजर आएगा ऐसा मेरा मानना है।
सबाल :- अगर आप इस बार विधायक बने तो विकास कार्यों को अंजाम किस प्रकार देंगे और जनता को किन-किन परेशानियों से निजात दिलाएंगे, साथ ही लोनी में जो माहौल इस बक्त है उसका समाधान कैसे करेंगे चूंकि यह बातें अक्सर सुनने को मिलती हैं कि मुस्लिम बाहुल्य लोनी में इस समय दहशत में है और अगर है तो उसका मेन कारण क्या है,
जबाब :- सबसे पहले मैं लोनी की जनता से अपील करता हूं कि सब अपना आशीर्वाद देकर अपने मदन भैय्या को विधायक चुनकर विधानसभा भेजने का कार्य करें उसके बाद आपका मदन भैय्या जितने भी विकास कार्य रुके हुए हैं वह सब और जो विकास कार्य नए होने हैं उन सब पर मुहर लगाने का कार्य करेंगे साथ ही जो मौजूदा हालात हैं जो भय का माहौल बनाया हुआ है उसे जड़ से उखाड़ फेंकने का काम पहली प्राथमिकता में शामिल होगा और इन कार्यों को अंजाम देने के लिए आपका मदन भैय्या मील का पत्थर साबित होगा और जो हमारे मुस्लिम भाइयों की परेशानियां हैं उनका निदान कराने का काम आपका मदन भैय्या करेगा, और सबसे आगे खड़ा दिखाई देगा चूंकि सबका योगदान होता है जोकि एक जनप्रतिनिधि को बनाने का काम करता है और मैंने न ही पहले कभी भेदभाव किया है न ही अब होगा और यही कारण है कि अब विरोधी समझ रहे हैं कि अगर मदन भैय्या विधायक बने तो उन विरोधियों की खैर नहीं, लेकिन मैं उन विरोधियों को भी गले लगाने का काम करूंगा ताकि उनकी समझ में आ जाए कि जनता जनार्दन है और सबको एक नजर से देखना चाहिए।