नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब धीमी पड़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज फिर गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के नए आंकड़ों को लेकर शुक्रवार सुबह अपडेट जारी किया है। देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,51,209 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इस दौरान कोरोना से 627 लोगों की मौत हो गई है।इस दौरान कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना से 3,47,443 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, एक दिन पहले कोरोना से 3,06,357 मरीज ठीक हुए थे। भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी हो रही है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीज घटकर 21,05,611 हो गए हैं। गुरुवार को देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 22,02,472 थी। बता दें कि पाजिटिविटी रेट भी घटकर अब 15.88 फीसद हो गया है।