नई दिल्ली । देश में कोरोना की तीसरी लहर अब थमती नजर आ रही है। आज लगातार छठे दिन कोरोना के केसों में गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 नए मामले आए हैं। कल के मुकाबले मामूली कमी देखने को मिली है। बीते दिन 2,35,532 मामले सामने आए थे। अब हर रोज कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा नए मामलों से ज्यादा आ रहा है। आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 3,52,784 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। कुल रिकवरी का आंकड़ा अब 3,87,13,494 पर पहुंच गया है। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 18,84,937 हो गई है। कोरोना के कुल मामलों की बात की जाए तो अब 4,10,92,522 कुल केस हो गए हैं।कोरोना के कम होते मामलों के बीच मौत के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है। 24 घंटे में 893 लोगों ने अपनी जान गवाईं है। कल 871 लोगों की मौत हुई थी। देश में कुल मौतों का आंकड़ा अब 4,94,091 पर आ गया है। इस बीच कोरोना का दैनिक पाजिटिविटी रेट भी बढ़कर 14.50% पर आ गया है।