मुंबई ! एक ओर जहां पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जोरो से चल रहा है, वहीं दूसरी ओर से महाराष्ट्र के मुश्लिम इलाकों में अब भी वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट देखी जा रही है लोग वैक्सीन को लेकर जागरुक नहीं है, न ही कोई वैक्सीन लेने स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच रहा है. इस परेशानी को देखते हुए उद्धव ठाकरे सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को आगे लाने का फैसला लिया है सलमान खान बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक है सोशल मीडिया पर भाईजान की तगड़ी फैन-फौलोइंग है फैंस पर उनकी बातों का असर पड़ता है जिसको देखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सलमान खान को मुस्लिम सुमदाय में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता फैलाने की जिम्मेदारी दी है
महराष्ट्र में भाईजान अब कोरोना वैक्सीन को प्रमोट करवाने वाले हैं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे की मानें तो मुंबई के मुस्लिम बहुल इलाकों में इतनी जागरुकता के बावजूद भी लोगों में हिचकिचाहट देखी जा रही है मीडिया से बातचीत में राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना के मामले महाराष्ट्र में काफी ज्यादा है, वैक्सीन भी लगाई जा रही है, लेकिन कुछ कुछ क्षेत्रों में टीकाकरण की गति धीमी है लिहाजा उन लोगों में जागरुकता और समझ लाने के लिए सलमान खान और दूसरे धार्मिक लीडर्स को जिम्मेदारी सौंपी गई है