नई दिल्ली । भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे के पहले मुकाबले में दमदार जीत हासिल की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 6 विकेट की जीत के साथ भारत को 1-0 की बढ़त हासिल हुई। इस मैच में पहली बार फुलटाइम कप्तान के तौर पर उतरे रोहित शर्मा ने शानदार हाफ सेंचुरी जमाई जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली महज 8 रन बना पाए। पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा अब सबको विराट की कमजोरी का पता चल चुका है। उनको संभलने की जरूरत है।गावस्कर ने कहा, मैं समझता हूं कि साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने भी विराट को खिलाफ ऐसा ही कुछ किया था वनडे क्रिकेट में। हां टेस्ट में इतना नहीं किया लेकिन उनके खिलाफ बाउंस कराने का प्रयास किया जा रहा था। ऐसा इस लिए क्योंकि वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो गेंद को ज्यादा छोड़ते या रोकते नहीं हैं। उनको हुक शाट खेलना पसंद है, और ये वो चीज है जिसपर आप पूरी तरह से नियंत्रण नहीं कर सकते हैं।पहले वनडे में वेस्टइंडीज की टीम भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 43.5 ओवर में 176 रन पर आल आउट हो गई। जवाब में भारत ने महज 28 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 51 गेंद पर 60 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 34 रन की पारी खेली। सीरीज का दूसरा मैच 11 फरवरी को खेला जाना है।