बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपना 50वां जन्मदिन आज यानी 16 अगस्त को मना रहे हैं। एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सैफ के बर्थडे पर अपने घर में एक छोटी सी पार्टी रखी। इस दौरान सैफ और करीना के घर करिश्मा कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू सहित अन्य लोग बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। इंस्टाग्राम पर सैफ के बर्थडे की एक वीडियो करीना ने पोस्ट की। पिंक कलर की ड्रेस करीना ने बर्थडे पार्टी में पहनी। जबकि पिंक कुर्ते के साथ सफेद रंग का पैजामा सैफ अली खान ने पहना था। वीडियो में देखा जा रहा है करीना के माथे पर सैफ किस करते नजर आ रहे हैं। उसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को हग भी किया। यह एक बुमरैंग वीडियो है और इसमें बेबी बंप फ्लॉन्ट करती करीना दिखाई दीं हैं। यह करीना बेबी बंप फ्लॉन्ट प्रेग्नेंसी के एलान के बाद करती नजर आईं। करना ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, मेरी जिंदगी की रोशनी को हैप्पी बर्थडे।
हालांकि सैफ के साथ सोशल मीडिया पर सोहा अली खान ने भी एक तस्वीर साझा की। सोहा के पति कुणाल खेमू भी इस तस्वीर में नजर आ रहे हैं। सोहा ने लिखा, 50वें जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई। आप मुझे हर रोज मैं रहने की प्रेरणा देते हैं और हमेशा याद दिलाते हैं कि आगे और भी अच्छा होने वाला है। कुणाल खेमू ने भी सैफ अली खान की तस्वीर शेयर करके उन्हें 50वें जन्मदिन की बधाई दी। दरअसल करीना कपूर खान के दूसरी बार मां बनने की खबर सैफ अली खान और करीना दोनों ने एअक साथ बयान जारी करते हुए दी थी। उन्होंने लिखा था कि, हमें ये एलान करते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने घर में एक इजाफा होने की उम्मीद कर रहे हैं। आप सभी शुभचिंतकों को हमें लगातार प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद।