केरल नौका दुर्घटना के अब तक 22 लोगों के मरने की पुष्टि

भुवनेश्वर। केरल के मलप्पुरम के तानूर इलाके में रविवार शाम एक पर्यटक नौका डूब गयी। इस हादसे में अब तक 22 लोगों के मरने की खबर है। नौका डूबने के बाद आठ लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना के वक्त नौका में 30 से अधिक लोग सवार थे।

अधिकारियों के मुताबिक एनडीआरएफ और तटरक्षकों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं तथा लापता लोगों की तलाश का अभियान जारी है। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि जिन 22 लोगों के शव बरामद हुए हैं उन सभी की पहचान कर ली गई है। अधिकारी ने कहा, हमने सभी एजेंसियों से मदद का अनुरोध किया है। एनडीआरएफ और तटरक्षक की टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। हमने नौसेना से भी मदद का अनुरोध किया है।

अधिकारी ने कहा कि नौका में वास्तव में कितने लोग सवार थे, अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन दिन में दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे, जहां मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियास और वी. अब्दुरहीमन के नेतृत्व में बचाव अभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार ने सोमवार को एक दिवसीय शोक की घोषणा की है और सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पायी है। सूत्रों के मुताबिक हाउसबोट पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे जिसके चलते यह हादसा हुआ।

Related Articles