बेनकाब हो रहे हैं गरीबों की लाश पर राजनीति करने वाले: मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीबी और गरीबों की लाश पर राजनीति करने वाले कभी भी गरीबों के हितैषी नहीं हो सकते। इन लोगों ने आजादी के बाद से ही कभी भी गरीबों का भला नहीं चाहा है। इनके लिए गरीब और गरीबी उन्मूलन का नारा सिर्फ वोट बैंक रहा है। उनकी मानसिकता आज भी जस की तस है लिहाजा आज भी गरीबों की लाश पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इनके चेहरे बेनकाब हो रहे हैं। सरकार एक-एक को पहचानकर कानून के अनुसार उनसे बेहद सख्ती से पेश आएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर बांगरमऊ (उन्नाव) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आयोजित बूथ, सेक्टर और मंडल के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारी सोच बिना भेदभाव के पूरी पारदर्शिता से सबकी तरक्की, सुरक्षा और सुशासन की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई और मार्गदर्शन में लगातार हम यह कर भी रहे हैं। पिछले छह सालों में देश में और करीब साढ़े तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र (बुनियादी संरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, कनेक्टिविटी, निवेश आदि) में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इस आमूल-चूल बदलाव से उत्तर प्रदेश के बारे में बाकी देश का नजरिया बदला है।

Related Articles