ब्राजील के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो कोरोना पॉजिटिव

ब्राजील के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए खुद अपने फैंस को दी है। रविवार को पोस्ट किए गए इस वीडियो में उन्होंने कहा कि मैंने हाल ही में कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रोनाल्डिन्हो ने खुद को एक होटल में क्वारंटीन करने की भी जानकारी दी है।

रोनाल्डिन्हो ने वीडियो में कहा कि भले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन अभी उनके अंदर लक्षण उभरकर सामने नहीं आए हैं। उन्होंने खुद को एसिम्प्टमैटिक बताया है। अपने शानदार करियर में चैंपियंस लीग और विश्वकप जीतने वाले 40 वर्षीय रोनाल्डिन्हो पूर्व में बार्सिलोना और एसी मिलान के लिए मिडफील्डर के तौर पर मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने फिलहाल खुद को बेलो होरिजोंटे होटल में एकांतवास में रखा है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में वीडियो में रोनाल्डिन्हो ने कहा कि नमस्कार दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने कोविड-19 का परीक्षण कराया है और उसका परिणाम सकारात्मक आया है। फिलहाल मैं ठीक हूं, मैं अभी के लिए एसिम्प्टमैटिक हूं। बता दें कि रोनाल्डिन्हो अगस्त में एक नकली पासपोर्ट घोटाले के मामले को लेकर पैराग्वे में पांच महीने से अधिक समय तक नजरबंद रहने के बाद ब्राजील लौट आए।
ब्राजील के इस पूर्व स्टार खिलाड़ी और उनके भाई को गिरफ्तारी के बाद करीब एक महीने का समय जेल में बिताना पड़ा था। जबकि बाकी के चार महीने से अधिक का समय असुनसियन नाम की होटल में नजरबंद रहकर काटना पड़ा। बता दें कि ब्राजील में कोरोनोवायरस की वजह से अब तक करीब 1,56,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के बाद कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में ब्राजील दूसरे पायदान पर है।

Related Articles