नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है। इस बार यह पहल कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा की जा रही है। सूत्रों के हवाले से कहा है कि 20 अगस्त को सोनिया गांधी ने एक वर्चुअल बैठक बुलाई है।
इस बैठक में समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। सोनिया गांधी ने इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, डीएमकी प्रमुख एमके स्टालिन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे।