लखनऊ। सुल्तानपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत के अहिमाने स्थित ब्रह्मजीतपुर के एक युवक को दी गयी तालिबानी सजा। करीब 24 घंटे पूर्व बकरी चोरी के शक में समाज के क्रूर लोगों ने रामकुमार विश्वकर्मा उम्र 28वर्ष निवासी अहिमाने के युवक को मारपीट कर नीम के पेड़ से बांध दिया गया । जब मन नही भरा तो उल्टा टांग दिया। सजा के दौरान युवक मिन्नतें करता रहा लेकिन उसकी एक न सुनी गई।
बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस पहुँची थी लेकिन सबूत नही मिलने के कारण पीड़ित की एक नही सुनी गई। बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के ही श्रीनाथ व विरेन्द्र कुमार के द्वारा अपत्तिजनक रुप से प्रताडित किये जाने को लेकर पुलिस ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए पुलिस कार्रवाई करते हुए जिसमें श्रीनाथ व विरेन्द्र कुमार को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।