सीएम को ज्ञापन देने जा रहे प्रसपा जिला अध्यक्ष को पुलिस ने किया नजरबंद

इटियाथोक (गोंडा): गोंडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर समस्याओं से संबंधित 11 सूत्रीय ज्ञापन देने के लिए इटियाथोक कस्बा व बाजार स्थित प्रसपा कार्यालय से निकले जिलाध्यक्ष सुरेश शुक्ला व अन्य पदाधिकारियों को वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार पाण्ंडेय ने हमराह पुलिसकर्मियों के साथ सीएम के कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोका, जिसको लेकर श्री शुक्ला व पुलिस कर्मियों के साथ काफी देर तक बहस चलती रही और श्री शुक्ला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जनहित में ज्ञापन देने की जिद पर अड़े रहे। एसएसआई राजेश कुमार पाण्ंडेय को मबूरन सुरेश शुक्ला व अन्य प्रसपा पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हीं के कार्यालय में नजर बंद कर निगरानी के लिए कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

इस बाबत श्री शुक्ला ने बताया कि आज सीएम के गोंडा आगमन पर मैं उनसे मिलकर उन्हें क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित 11 सूत्रीय ज्ञापन देने जा रहा था, इसी बीच सत्तारूढ़ दल के दबाव में जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस के द्वारा मुझे वहां जाने से रोका गया और मेरे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करते हुए जबरन मुझे गिरफ्तार कर मेरे ही कार्यालय में नजरबंद कर दिया गया। आज पुलिस ने मेरे साथ वही बर्ताव किया है जो प्रदेश के अन्य जगहों पर किसानों व नेताओं के साथ करती है। आज का दिन मेहनौन विधानसभा व गोंडा जनपद के लिए काला दिन है। अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी लगाकर आज लोकतंत्र की हत्या की गई।

Related Articles