मथुरा। जगप्रसिद्ध ठा. बांकेबिहारी मंदिर में गुरुवार से तीन नवंबर तक सेवायत मयंक गोस्वामी बंटू महाराज के आचार्यत्व में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। विजय महोत्सव की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गयी थीं । महोत्सव के अंतर्गत श्रंगार भोग एवं शयन भोग सेवा में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
बांके बिहारी मंदिर के सेवायत मयंक गोस्वामी उर्फ बंटू महाराज ने बताया कि विजय महोत्सव के अंतर्गत वर्ष 2016 से ठाकुर जी सेवा विभिन्न अनुष्ठानों के मध्य अनवरत रूप से जारी है। इस महोत्सव में प्रतिदिन सुबह पांच बजे ठाकुरजी का निजमंदिर में नवरत्नों, दूध, दही, शहद, घी, बूरा आदि जड़ी बूटियों से महाभिषेक किया जाएगा। साथ ही विशेष पूजा अर्चना होगी। बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन श्रृंगार भोग सेवा एवं शयन भोग सेवा में ठाकुरजी को नित्य नई पोशाक एवं श्रंगार धारण कराया जाएगा। साथ ही विशेष प्रकार के व्यंजन के भोग निवेदित किए जाएंगे, जिसमें गर्म तासीर वाले व्यंजन भी शामिल होंगे। उन्होंने श्रद्धालु भक्तों से महोत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है