मुंबई : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में चल रही है। एनसीबी की तरफ से एएसजी अनिल सिंह ने कहा कि आर्यन और अरबाज नियमित रूप से ड्रग्स लेते हैं। उन्होंने कहा ये भी सामने आया है कि वह ड्रग पेडलर के संपर्क में हैं।अनिल सिंह ने कहा अगर किसी ने क्राइम नहीं किया लेकिन कोशिश की तो ये भी क्राइम ही है।
अनिल सिंह ने जस्टिस साम्ब्रे को दिखाए चैट्स। आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का प्रतिनिधित्व करने वाले अनिल सिंह बहस कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आज बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से आर्यन की जमानत पर फैसला आ जाएगा। आर्यन को आज बेल न मिली तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी क्योंकि दिवाली की छुट्टियों में कोर्ट बंद हो जाएगा।