पेगासस पर इजरायली दूत की टिप्पणी पर बोले चिदंबरम खरीदार भारत की सरकार ही थी

नई दिल्ली,एजेंसी । पी चिदंबरम ने शुक्रवार को पेगासस जासूसी मामले पर केंद्र पर हमला किया। उन्होंने इजरायली दूत की टिप्पणी का हवाला दिया और दावा किया कि भारत के मामले में, ‘खरीदार निश्चित रूप से भारत सरकार थी’। बता दें कि दूत ने कहा था कि उनका देश एनएसओ जैसी फर्मों को गैर-सरकारी प्लेयर को काम बेचने की अनुमति नहीं देता है।


सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को भारत में लक्षित निगरानी के लिए इजरायली स्पाइवेयर पेगासस के उपयोग की जांच के लिए तीन सदस्यीय स्वतंत्र विशेषज्ञ पैनल का गठन किया। साथ ही अदालत ने कहा सरकार हर बार राष्ट्रीय सुरक्षा की दुहाई देकर बच नहीं सकती और इसे ‘हौवा’ नहीं बनाया जा सकता जिसका जिक्र होने मात्र से न्यायालय खुद को मामले से दूर कर ले।

Related Articles