बिग बॉस 15, समय से पहले होगा ऑफएयर

करोड़ों खर्च करने के बावजूद टीआरपी हासिल करने में फेल हुआ सलमान खान का शो

मुंबई : जहां बिग बॉस के पिछले सभी सीजन्स टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ते नजर आए हैं वहीं शो के 15वें सीजन की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश जैसे बड़े नाम शो से जुड़ने के बावजूद बिग बॉस 15 की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। शो की पॉपुलैरिटी के चलते पिछले सभी सीजन एक्सटेंड किए गए थे, लेकिन खराब टीआरपी के कारण मेकर्स ने ये सीजन फरवरी से पहले ही ऑफएयर करने का फैसला किया है।

पिछले कई सीजन और वीकेंड का वार को टीआरपी दिलाने वाले होस्ट सलमान खान भी इस साल फेल हो चुके हैं। एक्टर की पॉपुलैरिटी देखते हुए इस सीजन उन्हें 500 करोड़ रुपए फीस दी गई है, लेकिन प्रीमियर नाइट के अलावा किसी भी वीकेंड एपिसोड को टीआरपी नहीं मिल सकी है। मेकर्स ने सलमान और जंगल थीम के सेट के लिए पानी की तरह पैसा बहाया है, हालांकि शो टीआरपी लिस्ट में जगह बनाने में फेल हो गया है।

Related Articles