श्रीनगर । पुलिस को श्रीनगर के हैदरपोरा स्थित एक मकान में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके तुरंत बाद पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। आतंकियों ने आत्मसमर्पण करने की बजाय सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकियों को मार गिराया। कश्मीर के आइजी के विजय कुमार ने कश्मीर में जारी पत्रकार वार्ता में बताया कि गत रविवार को जिस आतंकी ने श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके में पुलिसकर्मी पर हमला किया था उसे भी मुठभेड़ में मार गिराया गया है।