नई दिल्ली। एक बार फिर से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट ने विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयांन दिया है । कंगना रनोट ने महात्मा गांधी को सत्ता का भूखा और चालाक बताया है। यह बात कंगना रनोट ने सोशल मीडिया के जरिए कही है। कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय भी रखती रहती हैं। कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक के बाद एक तीन पोस्ट लिखे है। एक पोस्ट में उन्होंने सालों पुराने अंग्रेजी अखबार की खबर को शेयर किया है।
इस खबर के साथ कंगना रनोट ने कैप्शन में लिखा, ‘या तो आप गांधी के फैन हो सकते हैं या नेताजी के समर्थक। आप दोनों नहीं हो सकते। चुनें और फैसला करें इसके बाद कंगना रनोट ने दो लंबे-चौड़े पोस्ट लिखे हैं, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। अभिनेत्री ने अपने पहले पोस्ट में लिखा, ‘स्वतंत्रता के लिए लड़ने वालों को उन लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया, जिनमें अपने ऊपर अत्याचार करने वालों से लड़ने की न तो हिम्मत थी न ही खून में उबाल था। यह सत्ता के भूखे और चालाक लोग थे। यह वही थे जिन्होंने हमें सिखाया अगर कोई आपके एक गाल पर थप्पड़ मारे तो उसके आगे दूसरा गाल कर दो और इस तरह तुमको आजादी मिल जाएगी इस तरह सिर्फ भीख ही मिलती है