ममता बनर्जी ने बताया कृषि कानूनों की वापसी को किसानों की जीत

कोलकाता। केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे किसानों की बड़ी जीत बताया है। ममता ने ट्वीट कर कहा कि हर एक किसान को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई, जिन्होंने लगातार संघर्ष किया और भाजपा की क्रूरता के आगे नहीं झुके। ये आपकी जीत है! ममता ने इस लड़ाई में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना भी जताई। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता किसान आंदोलन का समर्थन कर रही थीं और वह कई बार केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की भी मांगे की थीं। इधर, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौगत राय ने भी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के कदम को किसानों की बड़ी जीत और भाजपा की हार बताया है।

वहीं, बंगाल में अन्य विपक्षी दलों कांग्रेस वाममोर्चा के नेताओं ने भी इसे किसानों की जीत बताया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करते हुए आंदोलन कर रहे किसानों से घर वापस लौटने की अपील की। तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए बीते डेढ़ साल से कुछ किसान संगठन विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसान संगठन लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। केंद्र सरकार ने इसको लेकर कई बार किसान संगठनों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन हर बार वार्ता बेनतीजा रहीं। आखिरकार केंद्र सरकार ने किसानों की मांग को मानते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की।

Related Articles