भारत बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को 372 रन हरा 1-0 से जीती सीरीज

मुंबई। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन कीवी टीम सिर्फ 167 रन ही बना सकी। इसी के साथ बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली की 39वीं जीत हासिल की।यही नहीं, वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की ये लगातार तीसरी जीत रही। चौथे दिन न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और जयंत यादव ने रचिन रवींद्र (18) का विकेट हासिल कर टीम इंडिया को छठी कामयाबी दिलाई। जयंत ने अपने अगले ही ओवर में काइल जेमीसन (0) को आउट किया। हालांकि जेमीसन ने हेनरी निकोल्स से विचार विमर्श के बाद रिव्यू लिया, लेकिन वह कीवी टीम के काम न आया और जयंत ने न्यूजीलैंड को 7वां झटका पहुंचाया। इसी ओवर में यादव ने टिम साउदी (0) को बोल्ड कर दिया। जयंत ने दूसरी पारी में अपना चौथा और न्यूजीलैंड का 9वां विकेट विल सोमरविले (0) को आउट कर हासिल किया। जयंत यादव ने 49 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।

Related Articles