प्रयागराज । जल्द ही रेलवे स्टेशनों के बोर्ड पर उनका नाम बदला बदला नजर आएगा। स्टेशन के नाम के आगे अथवा पीछे कुछ नया नाम जुड़ेगा। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर कमर्शियल ब्रांडिंग शुरू होने जा रही है। इससे रेलवे को तो फायदा होगा जो अपना नाम जोड़ेगा उसका भी प्रचार-प्रसार भी हो सकेगा।एनसीआर ने रेलवे स्टेशनों के नाम की होगी को-ब्रांडिंग : उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने रेलवे स्टेशनों के नाम की को-ब्रांडिंग के लिए गाइडलाइन जारी की है। साथ ही इच्छुक लोगों से ईओआई (रुचि की अभिव्यक्ति) आमंत्रित की है। गैर-किराए वाले रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। हालांकि टाइम टेबल, टिकट घोषणाओं और रूट मैप में स्टेशन का पुराना वास्तविक नाम ही चलता रहेगा।एनसीआर की गाइडलाइंस के अनुसार स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगे बोर्ड से लेकर स्टेशन के अंदर लगे सभी बोर्ड पर ब्रांड्स का नाम जुड़ सकेगा। इसमें किसी लोकप्रिय हस्ती के नाम पर रखे गए रेलवे स्टेशनों के नाम की को-ब्रांडिंग नहीं होगी। प्रयागराज मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर को ब्रांडिंग की जा सकेगी।