हिमाचल: इससे आगे आग हम नहीं बुझाएंगे, दिखी वन कर्मियों की लापरवाही

कोटला । यह मेरी बीट, ये तेरी बीट, तो जंगल की आग बुझाए कौन? जी हां जिला कांगड़ा के तहत वन उपमंडल कोटला के तहत भाली में पेट्रोल पंप के समीप ऐसा ही देखने को मिला। भाली में बुधवार रात को जंगल में भयंकर आग लगने से लाखों रुपये की वन संपदा व जीव-जंतु जलकर नष्ट हो गए। यह आग पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंच गई। वीरवार सुबह से ही स्थानीय लोग व पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग बुझाने में काफी जद्दोजहद की। लेकिन आग आगे-आगे बढ़ रही थी। जब पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने सुबह ही वन विभाग के कर्मचारियों को अवगत करवा दिया था। लेकिन नौ बजे तक कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा, इसलिए बिना विभागीय कर्मचारियों के ही आग बुझाने जंगल में जुट गए।वहीं जोल पंचायत के जंगल में भी आग लगी हुई है, जिसमें कई जानवर व पक्षी जल कर मर चुके हैं। जब इस बारे में वनरक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा हमने अपने क्षेत्र की आग बुझा दी है। अब आग शाहपुर की वन बीट में फैली है तो अब शाहपुर वन क्षेत्र के कर्मचारी ही देखेंगे। जब उनसे नाम पूछा गया तो उन्‍होंने बताने से मना कर दिया। उसने कहा कि दफ्तर में बात कर लो। आरओ वन उपमंडल कोटला ईश्वर दास से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फायर सीजन चला है आग लगती रहती है। वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित कर दिया गया है। भाली वन की देखरेख के लिए एक फायर वाचर रखा है और अब आग शाहपुर वन विभाग के क्षेत्र में लगी है तो आग को शाहपुर वन विभाग वाले ही बुझाएंगे, यह हमारा क्षेत्र नहीं पड़ता है।डीएफओ नूरपुर सुमन ओहरी से बात की गई तो उन्होंने कहा इस तरह के आचरण के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

 

Related Articles