बेंगलुरू। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम में दिनेश कार्तिक की भूमिका के बारे में कहा है कि उन्हें एक बहुत ही विशिष्ट कौशल के लिए चुना गया है। अनुभवी बल्लेबाज़ कार्तिक ने राजकोट में खेले गए चौथे टी-20 में शानदार अर्धशतक (27 में 55 रन) और श्रृंखला के दौरान दो नाबाद पारियों के साथ अपनी शानदार फॉर्म की झलक दिखाई।वह सबसे छोटे प्रारूप में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय बल्लेबाज भी बने। द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ का पांचवा और अंतिम मैच बारिश में धुलने के बाद कहा कि उन्हें (कार्तिक) एक बहुत ही विशिष्ट कौशल के लिए चुना गया है और उन्हें पिछले दो या तीन वर्षों में विशेष रूप से अच्छा प्रदर्शन करने के आधार पर चुना गया है। उन्होंने कहा कि राजकोट के उस मैच में जब हमें अंतिम पांच ओवरों में बड़े प्रदर्शन की जरूरत थी तब हमारी योजना कारगर रही। उन्होंने और हार्दिक (पांड्या) ने खूबसूरती से बल्लेबाजी की। वे दोनों अंतिम ओवरों के लिये हमारे आक्रामक बल्लेबाज़ हैं।वे दुनिया के सबसे बेहतर बल्लेबाज़ों की तरह अंतिम पांच या छह ओवरों का फायदा उठा सकते हैं। द्रविड़ ने कार्तिक के टीम में शामिल होने से बढ़ी संभावनाओं के बारे में कहा कि कार्तिक को वह करते हुए देखना वाकई अच्छा था जो करने के लिए उन्हें चुना गया है। निश्चित रूप से हमारे लिये कई विकल्प खुल जाते हैं। इस तरह की पारी का मतलब है कि वह टीम में अपनी जगह के लिये बहुत मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप में करीब तीन महीने का समय रह गया है, और भारत के पास अब भी अपनी 15 सदस्यीय टीम के गठन को लेकर कई सवाल हैं। 16 अक्तूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के बारे में बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि उनके दिमाग में विश्व कप टीम की एक तस्वीर तैयार होना शुरू हो गई है।उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आप आयोजन के करीब आते हैं आप अपनी अंतिम टीम को जल्द से जल्द अंतिम रूप देना चाहते हैं। हम विश्व कप में केवल 15 खिलाड़ी ले जा सकते हैं, लेकिन आप अपने शीर्ष 18 या 20 खिलाड़ी (चुनकर) रखना चाहते हैं… आप विश्व कप के लिए अपनी टीम को लेकर स्पष्ट होना चाहते हैं। भारत को टी20 विश्व कप से पहले कुल 13 टी20 मुकाबले खेलने हैं। कोच द्रविड़ का कहना है कि टीम के युवा खिलाडिय़ों को इन मैचों में प्रदर्शन करना चाहिये ताकि वह विश्व कप के लिये चयन समिति के सामने अपनी दावेदारी मज़बूत कर सकें। द्रविड़ ने कहा कि मैं खिलाडिय़ों से कह रहा था कि उन्हें सिर्फ दरवाज़े पर दस्तक नहीं देनी, बल्कि उसे तोडक़र अंदर आना है। हम जल्द से जल्द टीम को अंतिम रूप देना शुरू करने जा रहे हैं। यह अगली श्रृंखला में होगा या उसके बाद की श्रृंखला में यह कहना मुश्किल है, लेकिन हम निश्चित रूप से इसे जल्द से जल्द करना चाहते हैं।