नई दिल्ली। कार्बन डेटिंग की मांग को लेकर शुक्रवार को कोर्ट ने जो फैसला सुनाना था, उसे टाल दिया गया है। कोर्ट में अब मामले की सुनवाई 11 अक्तूबर को होगी। मामला ज्ञानवापी मस्जिद में हाल ही में हुए सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर है, कि शिवलिंग की उम्र पता लगाने के लिए कार्बन डेटिंग की जाए या नहीं।बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद पिछले दिनों सुर्खियों में आई थी, जिसमें मस्जिद के अंदर शिवलिंग की मौजूदगी का पता चला था। इसके बाद मामला अदालत तक पहुुंच गया था, जिसके बाद मस्जिद का सर्वे करवाया गया था, जिसमें कई अहम खुलासे हुए थे। अब इसके बाद याचिका डाली गई थी, शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच करवाई जाए। इसी याचिका पर आज फैसला होना था, जिसे अब 11 अक्तूबर तक के लिए टाल दिया है।