नई दिल्ली। सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी जारी है। इस ऑपरेशन तहत 297 यात्रियों के पांचवा जत्थे को लेकर आईएनएस तेग सूडान से लेकर रवाना हो चुका है। इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके जानकारी दी है।
बागची ने बताया कि जेद्दा के रास्ते में फंसे भारतीयों का यह पांचवां जत्था है। इसके पहले सूडान में फंसे 136 भारतीयों को चौथा बैच बुधवार (26 अप्रैल) को सऊदी अरब के जेद्दा के लिए आईएएफ़ सी-130जे विमान से रवाना हुआ था। उन्होंने ट्वीट किया, “#ऑपरेशन कावेरी जारी है। भारत ने हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को बचाने के लिए सोमवार को ऑपरेशन कावेरी शुरू किया था।”
इस बीच विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधन ने बुधवार (26 अप्रैल) को जेद्दाह हवाईअड्डे पर पहुंचे भारतीयों के पिछले जत्थे का स्वागत किया। ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत पहली उड़ान बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पहुंची। इस दौरान भारतीय नागरिकों ने ‘भारत माता की जय’, ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’, ‘पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए।
इससे पहले विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट किया कि “सूडान बंदरगाह से ऑपरेशन कावेरी के तहत पहला आईएएफ़ सी-130जे विमान 148 भारतीयों को लेकर जेद्दा पहुंचा। एमओएस एमईए ने मंगलवार को इंटरनेशनल इंडियन स्कूल, जेद्दा में सुविधा का निरीक्षण किया, जहां सूडान से निकाले गए भारतीयों को पहले रोका जाएगा।