लखनऊ । प्रदेश में किसानों की आय की बढ़ाने के साथ गंगा किनारे की मिट्टी का क्षरण रोकने और पर्यावरण बेहतर बनाने का प्रयास जारी है। इसी क्रम में 11 मंडलों के 27 जिलों में गंगा नर्सरी योजना शुरू हो गई है। औद्यानिक विकास योजना के तहत 3000 हेक्टेयर में बाग लगाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे के क्षेत्रों में नमामि गंगे औद्यानिक विकास योजना शुरू हो गई है, इसमें क्षेत्र के किसानों और बागवानों को उद्यान लगाने या औद्यानिक खेती करने के लिए आगामी तीन साल तक हर माह 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उद्यान विभाग इसके लिए 27 जिलों को बाग लगाने के लिए क्षेत्रफल का आवंटन कर चुका है। उद्यान निदेशक आरके तोमर ने बताया कि गंगा किनारे के सभी 27 जिलों में कुल तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लागू किया गया है, जिसके तहत नए उद्यान या बागान लगाए जाएंगे।
Related Articles

November 24, 2025
2
Dharmendra Death News: धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन, बॉलीवुड ने खोया अपना सदाबहार ‘ही-मैन’

November 23, 2025
13

