दिल्ली: रंजीत नगर में दिनांक 22-10-21 को छह साल की मासूम बच्ची के साथ युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने तथा बच्ची के रिक्शा चालक पिता द्वारा नाजुक हालत में बच्ची को एम्बुलेंस में लेकर दिल्ली के बड़े अस्पतालों सरदार पटेल, लेडी हार्डिंग, कलावती में भर्ती न किए जाने को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली में एक याचिका दाखिल की गई है । याचिकाकर्ता मानवाधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट विष्णु कुमार गुप्ता ने बताया कि याचिका में इस बात की जांच कराए जाने की प्रार्थना की गई है कि क्या इन अस्पतालों में बच्ची का इलाज सम्भव नहीं था, यदि था तो दोषियों के विरूद्ध विभागीय और विधिक कार्यवाही की जाए एवं दुष्कर्म के दोषी व्यक्ति के विरूद्ध यथाशीघ्र सख्त से सख्त कार्यवाही एक निश्चित समय में जो मिसाल बन सके, कराए जाने और मासूम बच्ची को बेहतर इलाज दिए जाने आदि की प्रार्थना की गई है । वर्तमान में बच्ची का इलाज राम मनोहर अस्पताल में चल रहा है जिसको ठीक होने में लंबा समय लग सकता है तथा बच्ची सदमे में है, बार बार चीख रही है, उसके दिमाग पर गहरा असर पड़ा है ।