लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि प्रयागराज से प्रतापगढ़ जाते वक्त ढेलूपुर में कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि कांग्रेसजनों का यह उत्साह संकेत दे रहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा का जंगलराज जाने वाला है और प्रियंका गांधी वाड्रा जी के नेतृत्व में जनता का राज आने वाला है।
प्रतापगढ़ में प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसके बाद घंटाघर पर एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी जी ने पूर्वांचल में बेरोजगारी और कृषि एवं खेती में लाभ न मिलने की वजह से युवाओं का जो उत्तर प्रदेश से दूसरे प्रदेशों को पलायन हो रहा है, उस पर चिंता जताई और वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश से युवाओं का पलायन रोका जाएगा।
श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी की प्रतिज्ञा अनुसार उत्तर प्रदेश में 20 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।विधायक दीपक सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव श्री बाजीराव खाड़े, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव श्री राघवेंद्र सिंह, श्री भगवती प्रसाद, नीरज तिवारी और उपाध्यक्ष श्री मकसूद खान ने भी जनता के बीच अपने विचार रखे।प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद श्री राकेश सचान, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का फतेहपुर के सनगांव मोड़ पर महिला कांग्रेस द्वारा जबरदस्त स्वागत हुआ। उसके बाद मवई हुसैनगंज में एक नुक्कड़ सभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।पूर्व मंत्री भारत सरकार प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि बुंदेलखंड को कांग्रेस के अलावा सारे दलों ने छला है। कांग्रेस ने यूपीए सरकार के वक्त बुंदेलखंड के विकास के लिए 6000 करोड़ का पैकेज दिया था, उसके बाद किसानों का कर्जा माफ किया। 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार बनने के बाद कांग्रेस एक बार फिर किसानों का कर्जा माफ करेगी।
मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी ने कहा भारतीय जनता पार्टी सरकार ने उत्तर प्रदेश को सिर्फ आपसी वैमनस्य, महंगाई और बेरोजगारी दी है। 2022 में कांग्रेस की सरकार आने पर सिर्फ उत्तर प्रदेश के विकास के लिए काम किया जायेगा।
सभा को पूर्व सांसद श्री राकेश सचान और कांग्रेस के सचिव नेता श्री अभिमन्यु सिंह ने भी संबोधित किया।आज दिन की शुरूआत महानगर मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुई। उसके बाद यात्रा में शामिल पूर्व सांसद राशिद अल्वी, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस पश्चिमी अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा का जगह-जगह स्वागत हुआ। जनसभा को सम्बोधित करते हुए जफर अली नकवी ने कहा कि जब तक मोदी सरकार तीन काले कृषि कानून वापस नहीं लेगी, तब तक कांग्रेस मोदी सरकार को चैन से नहीं बैठने देगी ।