मुंबई ।शारुख खां के बेटे आर्यन खान का ड्रग मामले की जांच कर रहे मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े खुद ही परेशानियों में फंसते नजर आ रहे हैं।इसी बीच उनकी पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है, मजाक हो रहा है।
आज ठाकरे होते तो ये सब उन्हें मंजूर नहीं होता। क्रांति ने पत्र में लिखा, मैं एक मराठी लड़की हूं और बचपन से मराठी व्यक्ति के न्याय के हक के लिए लड़ने वाली शिवसेना को देखते हुए बड़ी हुई हूं। बालासाहब ठाकरे और छत्रपति शिवाजी से सीखा कि किसी पर अन्याय मत करो और खुद पर अन्याय सहो भी मत। इसी के मद्देनजर आज मैं अकेले अपने निजी जीवन पर हमला करने वालों के खिलाफ मजबूती से खड़ी हूं और लड़ रही हूं।