नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली CCTV कैमरे लगाने के मामले नबर एक पर है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पिछले सात साल में 2 लाख 75 हजार सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। दिल्ली वर्ग मील कैमरे लगाने के मामले में दुनिया में नंबर एक स्थान पर है। दिल्ली में दूसरे देशों से अधिक कैमरे हैं। एक संस्थान ने विश्व के 150 शहरों का सर्वे कराया था उसमें दिल्ली नंबर एक है। दिल्ली प्रति वर्ग मील में 1826 कैमरे अभी लगे हैं। नंबर 2 पर लंदन आता है। लंदन में 1138 कैमरे हैं। दिल्ली न्यूयॉर्क, सिंगापुर इन सबसे बहुत आगे है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में देखें तो 2 नंबर पर चेन्नई आता है। चेन्नई से 3 गुना ज्यादा कैमरे दिल्ली में हैं, मुम्बई से 11 गुना ज्यादा कैमरे दिल्ली में हैं। अब 1 लाख 40 हजार कैमरे और लगने जा रहे है। इसका शुभारंभ कर दिया है।