सर्बिया। पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था पस्त हो चुकी है। पाकिस्तान की आम जनता ही नहीं बल्कि खास लोग भी महंगाई से त्रस्त हो चुके हैं। इसकी एक बानगी सर्बिया में मौजूद पाकिस्तान की एंबेसी के अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से किए एक ट्वीट में देखने को मिला है इस वीडियो में इमरान सरकार के नीतियों का उपहास किया गया है और पड़ोसी देश में आसमान छूती मंहगाई को बताया गया है इमरान खान सरकार को पूरी दुनिया के सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ी है हालांकि बाद में वीडियो को हटा दिया गया जिस पर सर्बिया मौजूद पाकिस्तान की एंबेसी अकांउट हैक किए जाने का आरोप लगाया है बता दें कि सर्बिया की पाकिस्तानी एंबेसी ने अपने कैंप्शन में लिखा था कि महंगाई पिछले सभी रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. आखिर कब तक पाकिस्तान के पीएम इमरान खान सरकारी अधिकारियों से उम्मीद लगाए रहेंगे कि हम 3 महीनों से बिना सैलरी के चुपचाप बैठकर काम करते रहें? इसके चलते हमारे बच्चों को स्कूल से निकाला जा चुका है क्योंकि हमारे पास फीस भरने के पैसे नहीं हैं. इस वीडियों में एक व्यक्ति इमरान खान के बयान ‘आपने घबराना नहीं है’ पर कटाक्ष करते हुए वहां के खराब अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाया है।
Related Articles
April 23, 2023
0
पति की जान बचाने के लिए महिला ने धरा चंडी का रूप, मौत के मुंह से खिंच लाई अपना सुंहाग, क्षेत्र में हो रही चर्चा
April 23, 2023
3