रामनगर। कार्बेट नेशनल पार्क में अस्थाई नेचर गाइड की भर्ती के लिए मारामारी मची है। पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट युवा भी गाइड बनने की लाइन में हैं। आलम यह है कि कुल 50 पदों के लिए 1300 लोगों ने आवेदन किया है। अब विभाग अभ्यर्थियों को चिन्हित करने की कवायद में जुट गया है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग में सरकार पर्यटकों के लिए नया फाटो जोन खोलने जा रही है। 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी हल्द्वानी में अन्य योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के साथ ही फाटो पर्यटन जोन का भी शुभारंभ करेंगे। सुबह व शाम को 40-40 जिप्सियों से ही पर्यटक सफारी के लिए फाटो में जाएंगे। जंगल के नियमों का पालन कराने व पर्यटकों को जंगल के बारे में बताने के लिए इन जिप्सियों में नेचर गाइड रखने का भी निर्णय लिया गया।