नैनीताल। पर्यटन नगरी सैलानियों से गुलजार है। समर सीजन के आखरी पड़ाव में एक बार फिर पर्यटकों की आमद में इजाफा हुआ है। यही कारण है कि वीकेंड से पूर्व नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है। नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुक्रवार से ही शुरू हो गया है। इस दौरान यहां विभिन्न पर्यटक स्थलों पर काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। मई-जून दो माह नैनीताल में पर्यटकों की खासी भीड़ रहती है। इस दौरान देश के साथ ही विदेशों से भी पहुंचने वाले सैलानियों की काफी संख्या रहती है। हालांकि अब सीजन आखरी पड़ाव पर है। लेकिन इस बीच एकाएक यहां आने वाले पर्यटकों की आमद में इजाफा देखने को मिला है। शुक्रवार को दिनभर सैलानियों की आवाजाही जारी के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। कई बार जाम की स्थिति भी बनी। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्थित करने में कड़ी मशक्कत की। इस बीच नैनी झील में नौकायन के साथ ही पर्यटकों ने हिमालय दर्शन, केव गार्डन, वाटर फॉल, बॉटनिकल गार्डन, हनुमानगढ़ी आदि स्थानों का रूख किया। पर्यटन बेहतर होने से पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी बनी हुई है। हालांकि कारोबारियों की मानें तो पर्यटन सीजन का यह आखरी सप्ताह है। इसके बाद बरसात की दस्तक के साथ ही सीजन खत्म हो जाएगा।