लखनऊ । लखनऊ विश्वविद्यालय सत्र 2021-22 के फुलटाइम और पार्ट टाइम पीएचडी दाखिले के लिए अर्ह अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 10 अक्टूबर से कराएगा। विश्वविद्यालय ने रेगुलर में 37 और पार्ट टाइम पीएचडी के 12 विषयों में साक्षात्कार की तिथि और समय का विस्तृत विवरण वेबसाइट पर जारी कर दिया है। फुलटाइम पीएचडी के साक्षात्कार 10 से 19 अक्टूबर तक और पार्ट टाइम पीएचडी के साक्षात्कार 10 से 20 अक्टूबर तक होंगे।अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित विभाग में तय समय पर पहुंचें। साथ में आवेदन का प्रिंट आउट, मूल शैक्षणिक, अनुसंधान, कार्य अनुभव और आरक्षण से संबंधित दस्तावेज, सत्यापन के लिए फोटो कॉपी का सेट और हार्ड कॉपी के साथ पीपीटी (10-12 स्लाइड) के रूप में एक शोध प्रस्ताव तैयार करके लाना अनिवार्य होगा।सोशल वर्क : 10 अक्टूबर दोपहर दो बजे, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 10 अक्टूबर सुबह 11 बजे, वेस्टर्न हिस्ट्री 11 अक्टूबर सुबह 11 बजे, साइकोलाजी 12 अक्टूबर सुबह 10 बजे, फिजिक्स 13 अक्टूबर सुबह नौ बजे, कामर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 14 अक्टूबर सुबह 10 बजे, एप्लाइड इकोनामिक्स 15 अक्टूबर सुबह 10 बजे, 16 अक्टूबर ला दोपहर एक बजे, अंग्रेजी 20 अक्टूबर सुबह 10 बजे।लखनऊ विश्वविद्यालय ने फुल टाइम पीएचडी के अंतर्गत एंथ्रोपोलाजी, फ्रेंच, जाग्रफी, हिन्दी, होम साइंस, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, लिंग्विस्टिक्स, पर्शियन, फिलासफी, फिजिकल एजुकेशन, साइकोलाजी, सोशल वर्क, वेस्टर्न हिस्ट्री, एप्लाइड इकोनामिक्स, बायोकेमिस्ट्री, केमिस्ट्री, जियोलाजी, मैथ्स, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स, ओरियंटल संस्कृत व डीफेंस स्टडीज विषय में सभी अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन एवं साक्षात्कार के लिए एक-एक दिन का समय रखा है। वहीं, अन्य शेष विषयों में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने की वजह से सीरियल नंबर के अनुसार अलग-अलग तिथि पर बुलाया गया है। सभी को तय समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।