नई दिल्ली। फिल्म डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) के रिलीज होने से पहले विवाद खड़ा हो गया। पिछले दिनों दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। जिसके बाद खूब बवाल हुआ। दरअसल, इस फिल्म के टीजर के इंट्रोडक्शन के टेक्स्ट में केरल से 32000 लड़कियों के धर्मांतरण की बात कही गयी थी। वहीं, विवाद बढ़ने के बाद फिल्म का नया टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें इंट्रोडक्शन के टेक्स्ट में चेंजेस किए गए हैं।
इससे जेएनयू में स्क्रीनिंग के दौरान पहले इंट्रोडक्शन टेक्स्ट में लिखा था कि केरल से 32 हजार महिलाएं गुमशुदा हुई हैं। अब बदलाव के बाद इसे 32 हजार से तीन कर दिया गया है। ये औरतें ब्रेनवॉश के बाद इस्लाम कुबूल कर लेती हैं और बाद में उन्हें हकीकत पता चलती है। उन्हें आतंकी बनने के लिए मजबूर कर दिया जाता है। इस दौरान निर्देशक सुदीप्तो सेन, निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और अदा शर्मा मौजूद रहे। स्क्रीनिंग के बाद फिल्म से जुड़े तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की गई।
वहीं, टीजर सामने आने के बाद फिल्म (The Kerala Story) को लेकर बहस छिड़ गई थी। इस फिल्म को बैन करने की मांग होने लगी। विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने कहा कि उनका रुख स्पष्ट है और आजादी की अभिव्यक्ति के नाम पर, वे किसी को भी अफवाहें फैलाने की इजाजत नहीं देंगे। इससे उचित तरीके से निपटा जाएगा और वे पहले ही फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए कह चुके हैं। केरल हाईकोर्ट के सामने एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें मूवी की स्क्रीनिंग को बैन करने की मांग की गई थी।
मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने फिल्म (The Kerala Story) में लगाए गए ‘आरोपों’ को साबित करने वाले व्यक्ति के लिए 1 करोड़ रुपये का ईनाम देने की अनाउंसमेंट की। एक दक्षिणपंथी कार्यकर्ता और हिंदू सेवा केंद्र के संस्थापक प्रतीश विश्वनाथ ने भी इसके विपरीत साबित करने के लिए 10 करोड़ रुपये की पेशकश की कि केरल से कोई भी आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया नहीं गया है।
बता दें कि फिल्म (The Kerala Story) में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बालानी, सिद्धी इदनानी, विजय कृष्णा, प्रणव मिश्रा और प्रणय पचौरी सहित कई स्टार्स हैं। ये 5 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी।