नयी दिल्ली। अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लि. का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में 137 प्रतिशत उछलकर 722.48 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 304.32 करोड़ रुपये था। स्वच्छ ऊर्जा से लेकर हवाईअड्डा और डेटा सेंटर जैसे कारोबार से जुड़ी अडाणी एंटरप्राइजेज की आय मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 31,716.40 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 25,141.56 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने बयान में कहा कि उसके परिचालन वाले सातों हवाई अड्डों पर यात्रियों की आवाजाही बेहतर हुई है। माल का आवागमन 14 प्रतिशत बढ़ा। सड़क निर्माण कारोबार के साथ-साथ खनन और प्राथमिक उद्योग कारोबार का भी अच्छा योगदान रहा। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, ‘‘एक बार फिर अडाणी एंटरप्राइजेज न केवल भारत के सबसे सफल कारोबार ‘इनक्यूबेटर’ के रूप में बल्कि दुनिया की सबसे सफल बुनियादी इकाई के रूप में खरा उतरी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा संचालन व्यवस्था, अनुपालन, प्रदर्शन और नकदी प्रवाह सृजित करने पर जोर बना हुआ है।’’ पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 218 प्रतिशत बढ़कर 2,473 करोड़ रुपये जबकि कुल आय 96 प्रतिशत बढ़कर 1,38,175 करोड़ रुपये रही।