वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र औसानगंज स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में गत दिनों क्रिकेट कोच रामलाल यादव उर्फ दादा उम्र 62 वर्ष को सुबह के समय गोली मारने के मामले में पुलिस ने पांच बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। घटना में प्रयुक्त बाइक और आधा दर्जन असलहे बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, वारदात की साजिश रचने से लेकर उसे अंजाम देने में छह बदमाश शामिल थे। घटना का कारण निजी विवाद बताया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने वारदात में शामिल एक ऑटो चालक सहित छह बदमाशों को चिह्नित किया गया था।
आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में पता चला कि रामलाल के अवैध संबंध को लेकर हत्या के इरादे से उन्हें गोली मारी गई थी। रामलाल को गोली मारने के मामले में पकड़े गये बदमाशों में एक अधिवक्ता भी बताया जा रहा है। इस अधिवक्ता पर असलहा तस्करी व तस्करी करनेवालों को संरक्षण देने भी आरोप है। गिरफ्तार युवकों में राम जी दूबे, मो. नदीम खान, प्रभात दास, मो. नसीम कुरैशी व मनोज सिंह शामिल हैं।