BJP Workers Cleanliness Drive- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बल्दीराय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया विशेष साफ-सफाई अभियान

BJP Workers Cleanliness Drive- बल्दीराय बाजार में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवारा कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रहरि की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने श्री रामजानकी मंदिर एवं शिव मंदिर परिसर में विशेष साफ-सफाई कर वातावरण को स्वच्छ एवं पवित्र बनाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। साफ-सफाई अभियान में मंडल उपाध्यक्ष बल्दीराय नरेंद्र अग्रहरि, श्री मक्खनलाल, घनश्याम तिवारी, शक्तिकेन्द्र प्रमुख अभिषेक अग्रहरि (जैकी), बूथ अध्यक्ष विनोद अग्रहरि, अरविंद तिवारी, राम नरेश, शुभम, रंगेश, सिब्बू अग्रहरि सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभाई।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का जीवन सेवा, समर्पण और स्वच्छता के संदेश से जुड़ा है। इसी प्रेरणा से कार्यकर्ता लगातार समाजहित और राष्ट्रहित के लिए कार्य करते रहेंगे।

 

Related Articles