Disha Patani house firing case-बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस घटना से जुड़े दो शूटर रविंद्र और अरुण को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया था। दोनों ही कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार के एक्टिव शूटर बताए जा रहे हैं।
लेकिन इस एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया है। उसने फेसबुक पर लिखा कि वो ढेर नहीं, शहीद हुए हैं। इन भाइयों ने धर्म के लिए बलिदान दिया है। यह एनकाउंटर नहीं बल्कि सनातन की हार हुई है।
गोदारा ने आगे चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि इसमें जिसका भी हाथ है, वक्त लग सकता है लेकिन माफी नहीं है।
STF का दावा है कि मारे गए दोनों शूटर दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग में सीधे तौर पर शामिल थे और गैंगस्टर नेटवर्क के लिए लगातार सक्रिय थे। अब पुलिस इस बयान और गैंगस्टर कनेक्शन की गहन जांच कर रही है।